पैडमैन

2018 में अक्षय कुमार एक बार फिर सोशल इश्यू पर बेस्ड फिल्म 'पैडमैन' से शुरुआत करेंगे। यह तमिलनाडू के सामाजिक कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिन्होंने ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को स्वच्छता हेतु कम कीमत में सेनेटरी-नैपकिन का निर्माण किया था। फिल्म में अक्षय, अरुणाचलम की मुख्य भूमिका में हैं, जबकि राधिका आप्टे और सोनम कपूर उनके साथ दिखाई देंगी। यह फिल्म 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज होगी।

 फन्ने खां


ईद के अवसर पर रिलीज होने जा रही 'फन्ने खां' एक किडनैपिंग ड्रामा है, जिसके जरिए ऐश्वर्या राय वापसी कर रही हैं। फिल्म में वे अपने से कम उम्र के राजकुमार राव संग रोमांस करती दिखाई देंगी। राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्मित इस फिल्म में अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की चर्चा इसलिए भी है, क्योंकि इसकी रिलीज ऐश्वर्या के पूर्व-प्रेमी सलमान खान की 'रेस-3' के साथ टकरा रही है।

रेस 3

इस फिल्म के साथ सलमान खान एक बार फिर ईद के अवसर पर अपने प्रशंसकों से रूबरू होंगे। 'रेस' की फ्रेंचाइजी में एक नए ब्रांड के साथ जुड़े सलमान खान ने 'रेस-3' से उन सभी एडल्ट मसालों को हटा दिया है, जैसा पहले दो भागों में परोसा जाता रहा है। तीसरे पार्ट में सलमान खान के वफादारों डेजी शाह और बॉबी देओल की शिकरत है, जबकि अनिल कपूर अपने उसी पिछले रोल में नजर आएंगे।

 गोल्ड

साल की शुरुआत में गणतंत्र दिवस पर 'पैडमैन' रिलीज करने के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर 'स्वतंत्रता दिवस' के अवसर पर भारतीय दर्शकों में देशभक्ति का जज्बा जगाने की कोशिश करेंगे। कहा जा रहा है कि इस पीरियड स्पोर्टस् ड्रामा में आजादी के बाद 1948 में प्राप्त हुए देश के पहले ओिलंपिक गोल्ड मेडल को आधार बनाया गया है। रीमा कागती द्वारा निर्देशित इस फिल्म का 'एक्सेल एंटरटेनमेंट' के तहत फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी ने निर्माण किया है।

2.0

निर्देशक शंकर की 2010 में अाई ब्लॉकबस्टर 'रोबोट' के सीक्वल '2.0' में रजनीकांत और अक्षय कुमार पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। बड़े बजट की '2.0' देश की पहली ऐसी फिल्म है जो पूरी तरह 3डी फॉरमेट पर शूट की गई है। फिल्म में हाई लेवल वीएफएक्स वर्क किया गया है। रजनीकांत फिल्म में अपना चिट्टी का ही रोल निभाएंगे, जबकि अक्षय कुमार उनके अपोजिट खलनायक की भूमिका में हैं। साथ ही रजनीकांत की प्रेमिका की भूमिका में एमी जैक्सन हैं।

 संजू, दत्त बायोपिक

यह फिल्म प्रोफेशनल फ्रंट पर नरम चल रहे रणबीर कपूर का कॅरिअर बना और बिगाड़ सकती है। अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रणबीर संजय की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। विधु विनोद चोपड़ा के प्रोड्क्शन और निर्देशक राजू हिरानी की यह फिल्म 30 मार्च को प्रदर्शित होने वाली है। फिल्म में कई चमकते अन्य सितारे हैं, जिनमें परेश रावल सुनील दत्त और दीया मिर्जा मान्यता दत्त के किरदार में हैं, जबकि सोनम कपूर संजय दत्त की एक पूर्व-प्रेमिका के रोल में हैं। इसमें अनुष्का शर्मा भी एक विशेष भूमिका में हैं।

सुई धागा

इस फिल्म के जरिए 'यशराज फिल्म्स', पहली बार बॉलीवुड के दो युवा सफल कॉमर्शियल एक्टर्स अनुष्का शर्मा और वरुण धवन को एक साथ पेश करेंगे। यह फिल्म 'मेक इन इंडिया' की पहल पर आधारित है, जिसके तहत गांधी जी के साथ वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेशों का प्रसार होगा, जो कि 'मेक इन इंडिया' के सबसे बड़े समर्थक हैं। यह फिल्म गांधी जयंती के अवसर पर रिलीज होगी, जिसका निर्देशन शरत कटारिया कर रहे हैं।

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

'यशराज फिल्म्स' द्वारा निर्मित इस फिल्म को अमिताभ बच्चन और आमिर खान की उपस्थिति के चलते 2018 की सबसे बड़ी फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है। एक तरफ आमिर पूरी दाढ़ी के साथ तो दूसरी ओर अमिताभ एक योद्धा के अवतार में 'द हॉबिट' के रिचर्ड आर्मिटेज के चरित्र से दर्शकों के बीच तुलनात्मक रूझान पैदा करेंगे। विजय कृष्णा आचार्य द्वारा निर्देशित 'ठग्स' में कटरीना कैफ एवं फातिमा सना शेख मुख्य किरदार निभा रही हैं।

सुपर 30

बिहार के रहने वाले गणितज्ञ आनंद कुमार अपने सफल कार्यक्रम सुपर 30 के जरिए निर्धन बच्चों की कोचिंग कर उन्हें आईआईटी में दाखिला दिलवाने में मदद करते हैं। उन्हीं आनंद कुमार के जीवन पर आधारित 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन, आनंद कुमार का रोल निभा रहे हैं। 'क्वीन' फेम निर्देशक विकास बहल इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। यह फिल्म 23 नवंबर को रिलीज होगी।
 
Top