वैलेंटाइन-डे पर सलमान खान ने फैन्स को खास तोहफा देते हुए बहनोई आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म 'लवरात्रि' का पोस्टर रिलीज किया। इस पोस्टर में आयुष लीडिंग लेडी वरीना हुसैन के साथ दिख रहे हैं और उनके हाथ में डांडिया है। इस पोस्टर से साफ हो गया कि फिल्म की थीम में नवरात्रि और डांडिया का महत्व होगा।
News Source