कटरीना कैफ ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'सुपर 30' में नजर आनेवाली थीं। इस फिल्म के लिए इसके मेकर्स से मिलती भी नजर आई थीं, जिसके बाद यह लगभग तय था कि वह फिल्म में लीडिंग लेडी होंगी लेकिन बाद में पता नहीं क्या हुआ? कटरीना ने इस बात से भी इनकार कर दिया कि उन्हें यह फिल्म ऑफर की गई थी। उन्होंने कहा कि वह तो फिल्म के निर्माता-निर्देशक से केवल यूं ही मिली थीं। 

Bollywood Celebrity News

लेकिन सूत्रों की मानें तो कटरीना को रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्हें इसमें कुछ खास करने लायक नजर नहीं आया। यही वजह है कि उन्होंने फिल्म से पल्ला झाड़ लिया। अब जब फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है तो सामने आई तस्वीरों में मृणाल ठाकुर नजर आ रही हैं। मृणाल टीवी एक्ट्रेस हैं जो फेमस सीरियल "कुमकुम भाग्य' में काम कर चुकी हैं। बॉलीवुड में यह उनकी डेब्यू फिल्म होगी। वह फिल्म में आनंद कुमार बने ऋतिक के लव इंटरेस्ट की भूमिका निभा रही हैं, जिनसे कॉलेज के दिनों में उन्हें प्यार हो जाता है।

News Source
 
Top