एकता कपूर जल्द ही भारत में मिल्क रिवोल्यूशन लाने वाले वर्गीज कुरियन के जीवन पर एक फिल्म बनाने जा रही हैं। इस फिल्म में अक्षय वर्गीज का रोल प्ले करते दिख सकते हैं। खबरों की मानें तो एकता कपूर के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म को श्रीनारायण सिंह डायरेक्ट करेंगे। श्रीनारायण ने अक्षय के साथ 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई है और फिलहाल वे शाहिद कपूर के साथ 'बत्ती गुल मीटर चालू' में व्यस्त हैं। सूत्रों के मुताबिक, 'एकता कपूर और अक्षय कुमार ने आखिरी बार 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' में काम किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। जिसकी वजह से अक्षय को अपनी फीस में कटौती करनी पड़ी थी। हालांकि, इस समय अक्षय कुमार की हर फिल्म सुपरहिट जा रही है और अब वे एकता से मुंहमांगी फीस मांग सकते हैं।' बहरहाल, अब देखना यह होगा कि क्या एकता कपूर और अक्षय कुमार पांच साल बाद एक दूसरे के साथ काम करेंगे या नहीं?

Source Dainik Bhaskar
 
Top